नई दिल्ली:राजेन्द्र नगर स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में आधा दर्जन से ज्यादा छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद उन छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है. हालांकि वहां रह रही अन्य छात्राओं का आरोप है कि उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि कोरोना काल में स्कूल खोला जाए, लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल और मैनेजर ने जबरन स्कूल खुलवाए और सभी छात्रों को बुलाया.
आर्य कन्या गुरुकुल 12वीं क्लास तक का स्कूल है और इस स्कूल में पढ़ रही छात्राएं यहीं के छात्रावास में रहती हैं. अधिकतर छात्राएं अलग-अलग राज्यों से आती हैं, ऐसे में छात्राओं का आरोप है कि उन्हें जबरन उनके घर भेजा जा रहा है. वहीं जो छात्र संक्रमित पाई गई है, उन्हें बिना ये जानकारी के उनके माता पिता के साथ बेहेज दिया गया कि वो कोरोना पॉजिटिव है. यहां तक की उनके माता पिता तक को नहीं बताया गया, ऐसे में उन छात्रों के जरिए संक्रमण कई अन्य जगहों पर भी फैल सकता है.