नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी तरफ एमसीडी चुनाव में एक्जिट और एंट्री का खेल भी जारी है. दरअसल, पार्टी से नाराज कार्यकर्ता दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को पूर्व विधानसभा प्रतिपक्ष और वर्तमान भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के रोहिणी क्षेत्र का बड़ा कुनबा आम आदमी पार्टी ( में शामिल हो गया. एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (MCD in-charge Durgesh Pathak) ने सभी को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वह रोहिणी इलाके के सभी सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे और एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे.
रोहिणी से भाजपा के जो नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ है, वह है पंकज गुप्ता, विपुल सोनिया बंसल , रमेश जैन, राहुल कादयान, मनीष बोहरा महिला मोर्चा की वाइस प्रेसिडेंट ने आम आदमी का दामन थामा है. भाजपा की ये पूरी टीम अब आम आदमी पार्टी के साथ काम करेगी.
आप में शामिल हुए रोहिणी वार्ड 53 से मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा की हम तन मन धन से भाजपा से जुड़े रहे, उन्होंने कहा की हमने जमीनी स्तर पर काम किया, लेकिन भाजपा ऐसे उम्मीदवार को खड़ा कर देती है जिस पर भ्रष्टाचार का मामले हैं और उम्मीदवार भी बाहर से हमारे सर पर बिठा दिया जाता है. जब हम पूछते हैं तो कहा जाता है कि इनके लिए अब काम करो.