दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Mudder: दरियागंज इलाके के एक घर से युवक का शव बरामद, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस - मृतक फुरकान के पड़ोसी शाहिद मलिक

दरियागंज इलाके की लाल गली के एक घर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. 28 साल के मृतक का रविवार को जन्मदिन था और जन्मदिन वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 7:46 AM IST

नई दिल्ली: दरियागंज इलाके की लाल गली के एक घर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान फुरकान के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 साल है. बताया जा रहा है कि रविवार को फुरकान का जन्मदिन था और घर में ही शाम को पार्टी हुई थीं. जिसमें उनके दोस्त भी शामिल हुए थे. हत्या कैसे हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे के आसपास जब फुरकान के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो फर्श पर पड़ा हुआ था और उसका शरीर खून से सना था. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है

मृतक फुरकान के पड़ोसी शाहिद मलिक ने बताया कि फुरकान के पिता का दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान है. जो कभी कभार दुकान पर ही सो जाते हैं. शाम को जब वह अपने घर के अंदर गए उन्होंने देखा कि उनका बेटा जमीन पर मृत पड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Crime in Delhi: स्कूल टीचर के घर की नौकरानी ने किया सुसाइड, मां ने शिक्षिका को ठहराया जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details