नई दिल्ली: दरियागंज इलाके की लाल गली के एक घर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान फुरकान के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 साल है. बताया जा रहा है कि रविवार को फुरकान का जन्मदिन था और घर में ही शाम को पार्टी हुई थीं. जिसमें उनके दोस्त भी शामिल हुए थे. हत्या कैसे हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे के आसपास जब फुरकान के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो फर्श पर पड़ा हुआ था और उसका शरीर खून से सना था. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है