नई दिल्ली: गुरूवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पहली ट्विटर चौपाल #TwitterChaupal के माध्यम से दिल्ली की जनता से सीधा संवाद करेंगे. दिल्ली की जनता अपने सांसद और प्रदेश अध्यक्ष से #ManojTiwariKiChaupal पर सवाल-जवाब कर सकती है और सुझाव दे सकती है. दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बृहस्पतिवार दोपहर 2 बजे लाइव देंगे.
प्रदेश बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी नीलकंठ बक्शी ने बताया कि टि्वटर चौपाल में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब मनोज तिवारी के ट्विटर हैंडल से लाइव किए जाएंगे. इसके लिए यूजर्स को अपने सवाल हैशटैग#TwitterChaupal पर करने होंगे.