नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को एनआरसी की मांग की है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि आपराधिक मामलों में बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की भूमिका बताती है कि अब राजधानी दिल्ली में भी एनआरसी जरूरी है.
दिल्ली में उठी NRC लागू करने की मांग NRC की मांग पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इसकी पूरी जिम्मेदारी दिल्ली के उपराज्यपाल की है.
'राज्य सरकार भेजती है प्रस्ताव'
सौरभ भारद्वाज के जवाब पर मनोज तिवारी ने कहा कि सौरभ भारद्वाज शायद जानते नहीं हैं कि NRC के लिए सबसे पहले राज्य सरकार को केंद्र को अपना प्रस्ताव भेजना जरूरी है. एलजी की भी भूमिका इसमें तभी आती है जब राज्य सरकार प्रस्ताव भेजती है.
असम में पहले से ही एनआरसी ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है और अब दिल्ली में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समझा जा सकता है कि यह मुद्दा किस दिशा में जा रहा है.