नई दिल्ली: मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी का जो मेनिफेस्टो आया है, उसका सभी लोग अपने-अपने तरीके से विश्लेषण कर रहे हैं, तो हम भी दिल्ली के नजरिए से इस संकल्प पत्र की समीक्षा कर रहे हैं.
मनोज तिवारी ने इस मेनिफेस्टो में किए गए वादों को एक-एक कर गिनाया और उनके फायदों का विश्लेषण किया. मेनिफेस्टो के कई वादों की दिल्ली के हिसाब से समीक्षा करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि यह मेनिफेस्टो दिल्ली वालों के लिहाज से भी काफी प्रभावी है.
मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र राष्ट्र को समर्पित है. उन्होंने कहा कि देश में भाजपा को छोड़कर कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो अपने मेनिफेस्टो में देश की सुरक्षा की बात करें. उन्होंने देश के सभी लोगों को 2022 तक घर देने के भाजपा के वादे को दोहराते हुए कहा कि हमारी पार्टी इस देश के कोने-कोने में रहने वाले लोगों को भी उन्हें उनका आवास का अधिकार देगी.
'बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसके मेनिफेस्टो में राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता में है' '60 साल के बाद पेंशन मिलेगा'
इसके अलावा मनोज तिवारी ने छात्रों युवाओं के लिए मेनिफेस्टो में किए गए वादों का जिक्र किया. 60 साल से ज्यादा के किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने के वादे को दोहराते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि यह देश की एक बड़ी आबादी के लिए फायदे की बात है. उन्होंने कहा कि अब तक सरकारी नौकरी ही जिंदगी की सुरक्षा के लिए जरूरी समझी जाती थी क्योंकि उसमें पेंशन होता है, अब लोग निश्चिंत से किसानी भी कर सकेंगे क्योंकि उन्हें 60 साल के बाद पेंशन मिलेगा.
'हर घर नल पहुंचाने का वादा'
इसके अलावा मनोज तिवारी ने हर घर नल का जल पहुंचाने के सरकार के वादे का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह दिल्ली सरकार लोगों को गंदा पानी पिला रही है, उसे देखते हुए भाजपा के मेनिफेस्टो की यह बात दिल्ली वालों के लिए बहुत बड़ा वादा है.