नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने खजूरी स्थित सीआरपीएफ कैंप के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. इस मौके पर सांसद ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए सौ ई रिक्शा भी क्षेत्र को समर्पित किये.
आतंकियों से निपटने को सेना को पूरी छूट आतंकियों से निपटने को सेना को पूरी छूट
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी मन की बात वहीं से शुरू की जिससे देश खौल रहा है. इस तरह की घटनाओं पर कोई प्रधानमंत्री बोलता नहीं, लेकिन मेरा प्रधानमंत्री बोलता है, पीएम मोदी ने उसी दिन कह दिया था कि सेना और सुरक्षा बलों को पूरी छूट है कि वह किस ढंग से आतंकवादियों को समाप्त करते हैं. इस काम को तुम्हें जैसे भी करना है, करो देश की सरकार तुम्हारे साथ है.
मनोज तिवारी ने गिनवाई उपलब्धियां
मन की बात कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी अपने संसद काल के पांच सालों के लेखा जोखा जनता के सामने रखना नहीं भूले. उन्होंने न सिर्फ अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया बल्कि एक बुकलेट का भी विमोचन किया. मनोज तिवारी ने बताया कि कैसे उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण का कार्य पूरा कराया, शिव विहार तक मेट्रो का परिचालन शुरू कराया. 35 पार्कों में ओपन जिम लगवाए, यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण शुरू कराया, हर्ष विहार पवार स्टेशन बनवाया, शास्त्री पार्क में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कराया, 103 करोड़ का मुद्रा लोन दिलवाया समेत अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया.
AAP सरकार पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार जनता के लिए नई नई योजनाएं शुरू कर रही है वहीं मुख्यमंत्री दिल्ली में उन्हें रोककर जनता का नुकसान कर रहे हैं. आज दिल्ली की दुर्दशा है, गलियों का बुरा हाल है, नाले अटे पड़े हैं सिल्ट बिखरा है जिसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लानत है ऐसी सरकार पर, जो जनता की परवाह न करे.