दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल झूठ के चैंपियन और साजिशों के मास्टर हैंः मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं करते बल्कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हर प्रकार का झूठ भी बोलते हैं और कोशिश करते हैं. ताकि जिससे जनता को भ्रमित किया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 8:06 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ के चैंपियन और साजिशों के मास्टर हैं. यह कई बार सिद्ध हुआ है लेकिन इसके बावजूद वह बहुत झूठ बोलने में हिचकते नहीं हैं. इसका एक उदाहरण आज भी देखने को मिला. कल उन्होंने कहा था कि ईडी ने अगर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार नहीं किया होता तो सीबीआई कोर्ट उन्हें जमानत दे देती, लेकिन आज सीबीआई की अदालत से उनको कोई राहत नहीं दी है. वह 21 मार्च तक अब न्यायिक हिरासत में रहेंगे.

मनोज तिवारी ने कहा कि ये सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं करते बल्कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हर प्रकार का झूठ भी बोलते हैं और वह कोशिश करते हैं. जिससे जनता को भ्रमित किया जा सके. तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ये चाहती है कि दोषी कितना भी सयाना हो और कितना भी बड़ा आदमी हो, उसे कानून के चंगुल से बाहर नहीं जाना चाहिए. भाजपा सांसद ने कहा कि एक बार फिर अरविंद केजरीवाल द्वारा भ्रम फैलाने की साजिश उजागर हुई है.

बता दें, कथित शराब घोटाले में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 7 दिनों की रिमांड के बाद सिसोदिया को सीबीआई कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच गुरुवार को तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने ईडी को मनीष सिसोदिया के 7 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी.

ये भी पढे़ंः Delhi Jal Board: सौरभ भारद्वाज की जगह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने सोमनाथ भारती

मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले उच्च जाने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी. जिसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी थी लेकिन शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड, शराब घोटाले में पहली बार CM केजरीवाल का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details