दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आम माफी योजना से लाखों लोगों को होगा फायदा : मनोज तिवारी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने मंगलवार को एकबारगी संपत्ति कर माफी योजना समृद्धि 2022-23 पेश की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शहर के लाखों आवासीय और कॉमर्शियल संपत्ति मालिकों को बड़ी राहत देगी. इस पर अब बीजेपी वालों ने अपनी राय दी है.

delhi news
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Oct 26, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 6:14 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली में अनधिकृत क्षेत्रों (unauthorized areas in delhi) में रह रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए आम माफी योजना (Aam Mafi Yojna In Delhi) लाई गई है. इसके तहत वन टाइम टैक्स पेमेंट करके अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस आम माफी योजना का फायदा उठाकर लोग वन टाइम पेमेंट करके कई सालों के हाउस टैक्स से ना सिर्फ मुक्ति पा सकते हैं बल्कि उन्हें पेनल्टी और इंटरेस्ट भरने से भी मुक्ति मिलेगी.

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि मंगलवार को उपराज्यपाल (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली के लोगों को दीपावली के त्योहार के अवसर पर तोहफा दिया है. उसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को हाउस टैक्स में बहुत बड़ी राहत दी गई है. इससे दिल्ली में रह रहे लाखों लोगों को फायदा होगा.

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी

उपराज्यपाल के अनुसार, दिल्ली के अनाधिकृत क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के अंदर रह रहे लोग अगर 2017 से लेकर 2023 तक का 6 साल का हाउस टैक्स एक साथ भर देते हैं, तो 2004 से लेकर 2017 तक 12 साल का हाउस टैक्स पूरी तरीके से ना सिर्फ माफ कर दिया जाएगा बल्कि हाउस टैक्स के ऊपर लगने वाला इंटरेस्ट और पेनल्टी भी खत्म हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसी तरह अनाधिकृत क्षेत्रों में जो लोग आवासीय क्षेत्रों में काम कर रहे हैं या जिनके जगह है वह 2016-17 से 22-23 तक का टैक्स भर कर पहले के टैक्स से पूरी तरह से माफी पा सकते हैं. इसके ऊपर न तो कोई इंटरेस्ट लगेगा और न ही कोई पेनल्टी. साथ ही पहले का जो non-residential इलाकों में रह रहे लोगों का पेनल्टी और टैक्स के साथ इंटरेस्ट माफ कर दिया जाएगा. आजादी के बाद लिए गए फैसलों में से दिल्ली के मद्देनजर बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है.

दिल्ली में आम माफी योजना

ये भी पढ़ें :दिल्ली के बकायेदार संपत्ति करदाताओं का 5 साल पुराना कर माफ, पढ़ें वन टाइम आम माफी योजना



दिल्ली के मुख्यमंत्री के करेंसी नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छपवाने लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि गुजरात और दिल्ली के अंदर जिस तरह से आप नेता हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रहे और उन्हें ना मानने की बात करने के साथ गालियां दे रहे हैं. गुजरात में आगामी कुछ समय में चुनाव है. ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरे तरीके से फेस सेविंग को लेकर उतर आए हैं. अरविंद केजरीवाल वही व्यक्ति जिन्होंने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए थे. मनोज तिवारी ने केजरीवाल की तुलना कालनेमि से करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कालनेमि की तरह है जिसके मुंह में राम बगल में छुरी वाली बात है.

ये भी पढ़ें :भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार को छठ पूजा को लेकर पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले साल छठ पूजा के समय पर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दिया था. वहीं, इस वर्ष भी अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना की सफाई और छठ घाटों की सफाई व्यवस्था को लेकर झूठ बोला जा रहा है. इस मामले का संज्ञान उपराज्यपाल स्वयं लेकर छठ घाटों की सफाई और स्वच्छता व्यवस्था को सुनिश्चित करें.

Last Updated : Oct 26, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details