नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली में अनधिकृत क्षेत्रों (unauthorized areas in delhi) में रह रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए आम माफी योजना (Aam Mafi Yojna In Delhi) लाई गई है. इसके तहत वन टाइम टैक्स पेमेंट करके अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस आम माफी योजना का फायदा उठाकर लोग वन टाइम पेमेंट करके कई सालों के हाउस टैक्स से ना सिर्फ मुक्ति पा सकते हैं बल्कि उन्हें पेनल्टी और इंटरेस्ट भरने से भी मुक्ति मिलेगी.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि मंगलवार को उपराज्यपाल (Delhi LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली के लोगों को दीपावली के त्योहार के अवसर पर तोहफा दिया है. उसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को हाउस टैक्स में बहुत बड़ी राहत दी गई है. इससे दिल्ली में रह रहे लाखों लोगों को फायदा होगा.
उपराज्यपाल के अनुसार, दिल्ली के अनाधिकृत क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के अंदर रह रहे लोग अगर 2017 से लेकर 2023 तक का 6 साल का हाउस टैक्स एक साथ भर देते हैं, तो 2004 से लेकर 2017 तक 12 साल का हाउस टैक्स पूरी तरीके से ना सिर्फ माफ कर दिया जाएगा बल्कि हाउस टैक्स के ऊपर लगने वाला इंटरेस्ट और पेनल्टी भी खत्म हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसी तरह अनाधिकृत क्षेत्रों में जो लोग आवासीय क्षेत्रों में काम कर रहे हैं या जिनके जगह है वह 2016-17 से 22-23 तक का टैक्स भर कर पहले के टैक्स से पूरी तरह से माफी पा सकते हैं. इसके ऊपर न तो कोई इंटरेस्ट लगेगा और न ही कोई पेनल्टी. साथ ही पहले का जो non-residential इलाकों में रह रहे लोगों का पेनल्टी और टैक्स के साथ इंटरेस्ट माफ कर दिया जाएगा. आजादी के बाद लिए गए फैसलों में से दिल्ली के मद्देनजर बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है.