दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम आवास पर आप विधायकों की बैठक को मनोज तिवारी ने बताया नाटक, बोले घिसी पिटी स्क्रिप्ट है - AAP meeting at Delhi CM residence

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायकों की बैठक को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आप विधायकों की बैठक को नाटक बताते हुए कहा कि केजरीवाल हर बार घिसी पिटी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. Manoj Tiwari on Aam Aadmi Party

Manoj Tiwari on Aam Aadmi Party
आप विधायकों की बैठक पर बोले मनोज तिवारी

By

Published : Aug 25, 2022, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई विधायकों की बैठक को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नाटक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इसकी स्क्रिप्ट बहुत घिसी-पिटी है. Manoj Tiwari on Aam Aadmi Party

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल आपको शराब नीति पर बोलना है और आप इस पर चुप्पी साधे हैं. आपकी चुप्पी को जनता बखुबी समझ रही है कि गरीबों और टैक्सपेयर का माल हड़प लिया है. मुद्दों को डायवर्ट कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल एक झूठ को बार-बार बोल रहे हैं. जनता और महिलाएं सड़क पर विरोध कर रही हैं. केजरीवाल बताएं कि शराब नीति को क्यों वापस ले लिया गया ?

आप विधायकों की बैठक पर बोले मनोज तिवारी

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई रेड के बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी बीजेपी पर आरोप लगाया है. इस बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें कुल 61 विधायक मौजूद रहे. बैठक में आप के 53 विधायक पहुंचे, जबकि सत्येंद्र जैन को छोड़कर बाकी सभी विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए. जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं. सिसोदिया आज हिमाचल के ऊना में एक सभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली से दूर हैं. तो वहीं राम निवास गोयल अमेरिका गए हुए हैं.

मनोज तिवारी का ट्वीट

नई आबकारी नीति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड हुई है. इसी पर चर्चा के लिए शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है, जिसमें सभी विधायक को शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details