नई दिल्लीः फिल्म अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा किए जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने खुशी का इजहार किया है. उन्होंने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि रजनीकांत के अभिनय का डंका देश दुनिया में बजता रहा, ऐसे अभिनेता को अवॉर्ड देने का एलान बेहद खुशी की बात है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि देश के एक ऐसे अभिनेता जिन्होंने तमिल भाषा में तो फिल्म करके डंका बजाया ही, साथ ही हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में उनके अभिनय का डंका बजता रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं रजनीकांत सर के फैन्स को भी मुबारकबाद देना चाहता हूं'.