नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव लड़ने वाले बीजेपी और कांग्रेस तीनों ने ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने आज यानि मंगलवार देर शाम को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
'थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए', प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बोले मनोज तिवारी - दिल्ली विधानसभा चुनाव
भाजपा द्वारा अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं करने पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि खरमास खत्म होने का इंतजार है.
वहीं प्रत्याशियों के लिस्ट नहीं जारी करने पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी खरमास चल रहा है. बुधवार को यह खत्म हो जाएगा और जैसा कि हिंदू धर्म में कहा जाता है कि खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, तो इसीलिए पार्टी ने टिकट जारी नहीं किया है.
21 जनवरी तक होगा नामांकन
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा सब कुछ अच्छा होगा. दिल्ली की सत्ता में बीजेपी वापसी करना चाह रही है. इसीलिए शुभ मुहूर्त पर ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, नामांकन और फिर चुनाव प्रचार शुरू किया जाएगा. विधानसभा चुनाव के लिए 21 जनवरी तक नामांकन चलेगा. सुबह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक दिल्ली के अलग-अलग कार्यालयों में प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी का मुख्य मुकाबला बीजेपी से है. दिल्ली की सत्ता से दो दशक से भी अधिक समय से दूर बीजेपी टिकट केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही जारी करेगी. यह बैठक 16 जनवरी को होगी.