आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा इन दिनों पार्टी आलाकमान से नाराज चल रही हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अलका की दूरियां कुछ यूं बढ़ीं कि उन्हें पार्टी की मीटिंग्स में बुलाना बंद कर दिया गया, पार्टी के ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप से उन्हें निकाल दिया गया. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो भी कर दिया.
मनोज तिवारी का तंज- अलका के साथ अभी कुछ हुआ कहां है - kumar vishvas
नई दिल्ली: राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप और नाराजगी-मान मनौवल का दौर तो चलता ही रहता है, लेकिन चुनावी समय में इसमें कुछ तेजी आ जाती है. ठंड के इस मौसम में दिल्ली इन दिनों सियासत के इसी बढ़े तापमान से रूबरू हो रही है.
अलका लांबा का दर्द आया बाहर
पार्टी में अलग थलग महसूस कर रहीं अलका लांबा का यह दर्द बाहर भी आया. इसके बाद, आम आदमी पार्टी के अंदरखाने मची इस रार पर भाजपा को चुटकी लेने का मौका मिल गया और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शायराना अंदाज में इस पर टिप्पणी कर दी.
मनोज तिवारी ने कसा तंज
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अलका के साथ अभी कुछ हुआ कहां है, कुमार विश्वास से पूछिए ना. मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कहानियां, सुन लीजिए दिल्ली के लोगों की जुबानियां, मनोज तिवारी को बीच में क्यों लाओगे, दिल्ली के किसी व्यक्ति से बात करो, जवाब पा जाओगे.