नई दिल्ली:मुंबई में यूपी की अयोध्या और मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज तिवारी और निरहुआ शामिल हुए. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया अभी सीबीआई की कस्टडी में है. वहींं इस मामले में अब उनसे ईडी भी पूछताछ कर रही है. ऐसे में सिसोदिया की होली जेल में तो कटेगी ही, लेकिन जिस तरह से शराब मामले में खुलासे हो रहे हैं, उससे तो लगता है उनकी जेल की अवधि 20 मार्च से दीवाली तक बढ़ाई जा सकती है. बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया.
गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नई आबकारी नीति लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी, रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था.