नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्याज और विज्ञापन को लेकर निशाना साधा है.
'400 करोड़ विज्ञापन में लगा दिए केजरीवाल जी, सस्ता प्याज ही दे देते' - delhi vidhan sabha chunav
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बढ़ते प्याज के दामों को लेकर निशाना साधा है.
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि अरे मालिक 'आप' के राज में आप एसी कमरों से भी बाहर निकलोगे या वहीं बैठ एयर प्यूरिफायर की हवा खाते और आरओ पानी पीते रहेंगे और दिल्ली की जनता को तड़पने के लिए छोड़ दोगे. अरविंद केजरीवाल, जनता की गाढ़ी कमाई के 400 करोड़ विज्ञापनों में अपनी फ़ोटो चमकाने में लगा दिए. अरविंद केजरीवाल जी, काश सस्ता प्याज़ ही दे देते.
प्याज और विज्ञापन पर गरमा चुकी है राजनीति
दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और वहीं विपक्ष अक्सर ही ये आरोप लगाता रहा है कि केजरीवाल सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन पर खर्च करती रहती है. वहीं प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली की राजनीति पहले ही गरमा चुकी है.