नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड की अनाज मंडी में हुए भीषण अग्निकांड हादसे में घायलों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बीजेपी अध्ययक्ष मनोज तिवारी ने घायलों से मिलने पहुंचे.
लेडी हार्डिंग अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे मनोज तिवारी 'बीजेपी देगी घायलों को 5 लाख रुपये'
इस दौरान उनका कहना था कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और उनकी मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. इसके लिए बीजेपी ने 5 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. फिलहाल यह अभी एक दूसरे पर आरोप लगाने का विषय नहीं है बल्कि यह उन परिवारों को सांत्वना देने का समय है जिनके परिजन इस हादसे में चले गए हैं.
'हादसे की जांच की जाएगी'
इसके साथ ही लेडी हार्डिंग अस्पताल में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही गंभीर विषय है और इतना बड़ा हादसा हो ना यह कोई आम बात नहीं है.
इससे पहले भी दिल्ली में इसी तरीके के हादसे से हुए हैं. इस पर पूरी जांच की जाएगी और बीजेपी इस पर प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले को गंभीर रूप से उठाएगी. लेकिन फिलहाल अभी घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलना जरूरी है.
'मुआवजा जिंदगी वापस नहीं दे सकता'
शिरोमणि अकाली दल के विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा भी लेडी हार्डिंग अस्पताल में घायल से मिलने के लिए पहुंचे.
उनका कहना था कि जिन 10 लोगों को इस अस्पताल में लाया गया था. उसमें से 9 पहले से ही मृतक थे और एक व्यक्ति जिसका इलाज किया जा रहा है उसकी हालत अभी ठीक है और ठीक से बातचीत कर पा रहे हैं.
वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे को लेकर कहा कि मुआवजा जिंदगी वापस नहीं दे सकता. इस पूरे विषय पर गंभीर जांच होनी चाहिए क्योंकि इस तरीके से कई अवैध फैक्ट्रियों दिल्ली में चल रही है.