नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति शुरू हो चुकी है. हर पार्टी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि एक ही सवाल पूछना है कि 15 साल में कांग्रेस और 5 साल में आम आदमी पार्टी अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित क्यों नहीं कर सके.
अलका लांबा और मनोज तिवारी का ट्वीट अलका लांबा ने भी किया ट्वीट
मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा ने ट्वीट किया कि अकड़-बकड़ बंबे बो अस्सी नब्बे पूरे सौ. सौ पे लगा ताला फिर भी चोर निकल कर भागा. बताओ बताओ बीजेपी ने अपने 5 साल के राज में 3 मुख्यमंत्री तो दिए पर अनाधिकृत कॉलोनियों को उनका हक क्यों नहीं दिया? और चुनाव से 5 महीने पहले ही दौरे क्यों? पूरे 5 साल सो रहे थे? सब वोट और सत्ता के लिए, बस.
बता दें कि दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियां शुरू से सभी पार्टियों के लिए राजनीति का मुद्दा रही है. वहीं चुनाव के करीब आते ही यह मुद्दा गरमा जाता है.