नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का निधन हो गया है, जिसके बाद उनके शव को दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहां पहले से मौजूद अन्य रिश्तेदार अभिनेता का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि मनोज के पिता काफी दिनों से बीमार थे. हफ्ते भर पहले ही उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.
दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया मनोज बाजपेयी के पिता का शव - दिल्ली के निगम बोध मनोज बाजेपेयी के पिता का शव
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का दिल्ली में निधन हो गया है. उनके शव को दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया है, जहां उनके रिश्तेदार अभिनेता का इंतजार कर रहे हैं. वहीं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
![दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया मनोज बाजपेयी के पिता का शव manoj-bajpayee-father-funeral-at-nigam-bodh-ghat-delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13247421-thumbnail-3x2-collage.jpg)
दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया मनोज बाजपेयी के पिता का शव
दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया मनोज बाजपेयी के पिता का शव
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी एक किसान थे और मूलत: बिहार के रहने वाले थे. काफी समय से वह दिल्ली में रहते थे. कुछ समय से वह एक अस्पताल में भर्ती थे. वहीं मनोज बाजपेयी इन दिनों केरल में अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिये शूटिंग में व्यस्त हैं. वह केरल के तिरुअनंतपुरम से शाम 5.30 की फ्लाइट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे.
Last Updated : Oct 3, 2021, 4:06 PM IST