दिल्ली

delhi

केजरीवाल के तंज पर सीएम मनोहर लाल का पलटवार, बोले- राजनीति करना उनका स्वभाव

By

Published : May 31, 2021, 10:29 PM IST

Updated : May 31, 2021, 10:41 PM IST

दिल्ली में वैक्सीनेशन (Corona vaccination) की किल्लत को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री (Manohar lal) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच जुबानी जंग जारी है.

Manohar lal corona vaccination Delhi
मनोहर लाल कोरोना टीकाकरण दिल्ली

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के बीच जुबानी जंग जारी है.

मनोहर लाल केजरीवाल कोरोना वैक्सीन विवाद

दरअसल कोरोना वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की डोज बढ़ाने की मांग की थी. इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लालने केजरीवाल को सुझाव दिया था.

मनोहर लाल ने कहा था कि केजरीवाल को सूझ-बूझ ही नहीं है. अगर धीरे-धीरे वैक्सीन लगाते तो वैक्सीन खत्म नहीं होती. इस पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी. जितनी जल्दी वैक्सीन लगेगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे. मेरा मकसद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है.

ये भी पढ़ें-Delhi Corona: ढाई महीने बाद 1 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, 24 घंटे में 648 केस

दिल्ली में पीएम मोदी की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैंने कहा है कि कोरोना वैक्सीन का जितना स्टॉक उपलब्ध है. उसके हिसाब से ही वैक्सीन टीकाकारण का अभियान चलाना चाहिए. ऐसा नहीं कि सारे स्टॉक को एक ही दिन में खत्म कर दे. केजरीवाल के बयान पर मनोहर लाल ने कहा कि राजनीति करना उनका स्वभाव है और वो हमेशा से ही राजनीति करते आए हैं.

Last Updated : May 31, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details