नई दिल्ली :साउथ दिल्ली के आश्रम अंडरपास की दीवार पर दरबार साहिब छापने पर सिखों ने एतराज जताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्र लिखकर पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को हेड कर रहे मंत्री सत्येंद्र जैन से इसे हटाने की मांग की है.
अंडरपास का एक वीडियो शेयर करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आश्रम अंडरपास की दीवार पर दरबार साहिब और गुरु साहिब की तस्वीर छापी जा रही है. इस दीवार पर लोग और जानवर दुर्व्यवहार कर सकते हैं जो कि दरबार साहिब की बेअदबी होगी. उन्होंने इसे असंवेदनशील घटना बताया है.