नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान प्रकाश सिंह बादल के निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक है. ऐसे में बीजेपी नेता और कई सालों तक प्रकाश सिंह बादल के साथ रहे मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर उनकी मौत पर दुख प्रकट किया है.
प्रकाश सिंह बादल के निधन से एक युग का अंत:मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल का यूं जाना उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं यह जानता हूं कि मैंने समाज के प्रति, देश के प्रति और काम के प्रति, जो भावना सीखी वह प्रकाश सिंह बादल से ही सीखी है. उन्होंन कहा कि उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है. मुझे याद है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए उनके बारे में कहा था कि वह भारत देश के नेल्सन मंडेला है. उन्होंने कहा कि वह भारत में आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक जेल में रहे और लोगों के कामों के लिए शायद ही इतनी बड़ी कुर्बानी देने की क्षमता कोई रखता हो.
ये भी पढ़ें:Relief for Guest Teachers: गेस्ट टीचर अब घर के नजदीक वाले स्कूल में करा सकेंगे ट्रांसफर