दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र भाषा की सिरसा ने की निंदा, BBC के खिलाफ कार्रवाई की मांग - प्रधानमंत्री मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की निंदा

BBC पर एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा की दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने निंदा की है. सिरसा का कहना है कि किसी की मां बहन को गाली देने वाला व्यक्ति सिख तो हो ही नहीं सकता.

सिरसा ने बीबीसी पर की कार्रवाई की मांग
सिरसा ने बीबीसी पर की कार्रवाई की मांग

By

Published : Mar 3, 2021, 6:44 PM IST

नई दिल्ली:BBC पर एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा की दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने निंदा की है. सिरसा का कहना है कि किसी की मां बहन को गाली देने वाला व्यक्ति सिख तो हो ही नहीं सकता. साथ ही वो किसानों का भी दुश्मन है. मामले में बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है.

सिरसा ने बीबीसी पर की कार्रवाई की मांग

पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल गलत

सिरसा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की माताजी के खिलाफ जिस तरह BBC द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब ने भी साफ कहा है कि ये लोग सिख नहीं हो सकते.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जहां मामले की निंदा करती है वही कहना चाहती है कि यह लोग किसानी के भी दुश्मन हैं. सिरसा ने कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति खुश नहीं हो सकता है, जो दूसरों की मां बहन को गाली देता है.

ये भी पढ़ें-क्रेन हादसे में बिहार के मजदूर की मौत, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

ये भी पढ़ें-हुनर हाट में युवाओं में दिख रहा तंदूरी चाय का क्रेज

किसानों का समर्थन कर रहे हैं सिरसा

पूरे मामले में बीबीसी पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है. गौरतलब है कि अकाली नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि विरोध अपनी जगह है लेकिन ऐसी चीज है कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details