दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sisodia letter from jail: नेहा सिंह से लेकर पवन खेड़ा तक का जिक्र कर सिसोदिया ने निकाली भड़ास, पढ़े लेटर में क्या है? - Sisodia wrote a letter to country from Tihar

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से देश के नाम एक पत्र लिखा है. पूरे पत्र में उन्होंने जेल की राजनीति और शिक्षा की राजनीति का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि कुछ राजनीतिक दल जेल की राजनीति को जिंदा रखना चाहते हैं ताकि शिक्षा को लेकर काम न करना पड़े. उन्होंने इस पत्र में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजने की घटना और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारने का भी जिक्र किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 9, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 6:09 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उन्होंने जेल से ही देश के नाम एक पत्र लिखा है और शिक्षा और राजनीति पर अपनी बात रखी है. इस पत्र का शीर्षक उन्होंने शिक्षा, राजनीति और जेल दिया है. इस पत्र को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि शिक्षा की राजनीति पर जेल की राजनीति कभी भारी नहीं पड़ सकती है.

सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि आखिर क्यों अब तक शिक्षा के लिए देश में काम नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि अभी जेल में हूं तो इन सवालों के जवाब मिल रहे हैं. उनका कहना था कि जब राजनीति में सफलता जेल भेजने से मिल रही है तो फिर स्कूल चलाने की राजनीति ऐसे दल क्यों करेंगे. उन्होंने लिखा कि एक लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की गीत अच्छी नहीं लगी तो उन्हें नोटिस भेज दिया गया. कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी के नाम का शब्द इधर से उधर कर दिया तो उन्हें फिल्मी अंदाज में दबोचा. केजरीवाल देश में एक विकल्प के तौर खड़े हैं इसलिए उनके दो मंत्री आज जेल में हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से सिसोदिया को ED ने किया अरेस्ट

उन्होंने पत्र में लिखा कि जेल की राजनीति ने शिक्षा की राजनीति को हाशिए पर कर दिया. लेकिन यह शुभ संकेत है कि शिक्षा की राजनीति देश के वोटरों के अंदर पनप रही है. दिल्ली के शिक्षा मॉडल से प्रभावित होकर पंजाब के वोटर्स ने भी बेहतरीन स्कूल, कॉलेज को वोट दिया. आज गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी सरकार ने शिक्षा की दिशा में बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जेल की राजनीति को जिंदा रखना चाहते हैं क्योंकि अगर शिक्षा की राजनीति आ गई तो जेलें बंद होने लगेगी. आज भले जेल की राजनीति सफल होती दिख रही है लेकिन भारत का भविष्य स्कूल की राजनीति में है.

ये भी पढे़ंः Kejriwal cabinet reshuffle: आतिशी बोलीं- श्रीराम वनवास गए हैं, तब तक खड़ाऊं रखकर काम करूंगी

Last Updated : Mar 10, 2023, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details