नई दिल्ली : देशभर में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, क्योंकि इस बार न तो कोई पाबंदी है और न कोविड का खौफ. इधर इसके उलट दिल्ली सरकार के कुछ दिन पहले तक उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया जेल में बिना परिवार, बिना रिश्तेदार, बिना दोस्तों और नेताओं के दूसरे कैदी और जेलकर्मी के साथ होली मनाने जा रहे हैं. मनीष सिसोदिया 2 दिन पहले ही तिहाड़ जेल पहुंचे हैं, यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री को जेल नंबर एक में रखा गया है. गीता लेकर जेल पहुंचे मनीष सिसोदिया का मंगलवार को व्रत था और उन्होंने खाना नहीं खाया था. आज जेल प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर स्पेशल फूड जैसे पनीर की सब्जी, पूरी-हलवा-खीर बनाया जाता है. यह खाना सभी कैदियों को उपलब्ध कराया जाता है. मंगलवार फास्ट के बाद आज जेल का बना स्पेशल खाना मनीष सिसोदिया को खाना पड़ेगा.
गौरतलब है कि मंगलवार को व्रत के दौरान ईडी की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए सुबह 11:30 बजे के आसपास पहुंची थी. शाम 6:00 बजे तक जेल में रही और लगभग 6:30 घंटे पूछताछ की गई. उसके बाद थके हारे मनीष सिसोदिया अपने सेल में जाकर सो गए. बताया जा रहा है कि उनके परिवार वाले भी मिलने के लिए आए थे और वह अपने साथ उनके कुछ कपड़े लेकर आए. थे. मनीष का कैदी नंबर 924 तिहाड़ के रजिस्टर में दर्ज हुआ है.
manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ - Manish Sisodia
आबकारी घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है. इस बार सिसोदिया की होली जेल में ही बनेगी. जेल में होली के अवसर पर स्पेशल फूड खाने को मिलेगा, जो सभी कैदियों के लिए होता है. रात को सोने के लिए जेल प्रशासन ने उन्हें कपड़ों के अलावा तीन नए कंबल और एक नई बेडशीट दी है.
ये भी पढ़ें :कोटला मुबारकपुर में केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया होलिका दहन, लोगों को बांटी मिठाई
जेल में आने के बाद जिस तरह दूसरे कैदियों का एक अलग अकाउंट खोला जाता है उसी तरह इनका भी खोला गया है, जिसमें परिवार वालों के द्वारा एक निर्धारित राशि जमा की जाती है, जिससे तिहाड़ जेल में बंद कैदी खाने पीने का सामान जो जेल की कैंटीन में उपलब्ध है वह खरीद सके. अब शाम को ही पता चला सकेगा की मनीष सिसोदिया की जेल में पहली होली कैसी रही, क्या उन्होंने बुधवार को भी कोई व्रत रखा या स्पेशल फूड का आनन्द लिया था.