नई दिल्ली:गुजरात चुनाव की घोषणा के बाद से भाजपा और आप एक दूसरे पर आरोप लगाने का एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है. इसी बीच शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया.
सिसोदिया ने लिखा कि इन्होंने झूठी एफआईआर कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला. आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की रेड करी वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये हैं.भाजपा को गुजरात चुनाव में हार का इतना डर सता रहा है की वह अब गंदी राजनीति पर उतर गई है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने ईडी, CBI, दिल्ली पुलिस सबका इस्तेमाल किया. कैसे भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाए. लेकिन सिसोदिया के आवास पर चली घंटो रेड में कुछ नहीं निकला, बस झुनझुना के अलावा. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि मनीष सिसोदिया गुजरात जाए, उन्हें रोकने के लिए उनके पीए को गिरफ्तार किया गया.