दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Health Update: सिसोदिया की पत्नी की हालत ठीक, दो दिन में अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत में सुधार हो रहा है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनको दो दिनों में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. वही बीते 4 दिन से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट हैं.

्ि
्ि

By

Published : Apr 28, 2023, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: अपोलो अस्पताल में भर्ती दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की हालत स्थिर है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. मल्टीपल स्क्लेरोसिस की बीमारी से सीमा सिसोदिया काफी लंबे समय से पीड़ित हैं. इसी बीमारी के चलते समस्या बढ़ने पर उन्हें मंगलवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर मुकुल वर्मा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

पहले दिन भर्ती होने के दौरान अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की सभी जांच की गई थी. उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देकर कई बार कोर्ट में जमानत देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने पत्नी की बीमारी को जमानत देने का आधार नहीं माना है. सिसोदिया पर ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शुक्रवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की है.

यह भी पढ़ेंः बिहार सरकार के जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का सेहत पर असरः प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के जेल जाने के बाद से सीमा सिसोदिया की सेहत पर असर पड़ा है. उनका बेटा मीर विदेश में पढ़ाई कर रहा है. मथुरा रोड स्थित बंगले में सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ रहते थे. गिरफ्तारी के बाद पत्नी के अकेले रह जाने की बात कहते हुए सिसोदिया ने गिरफ्तारी के समय पत्नी का ख्याल रखने की भावनात्मक अपील दिल्लीवासियों से की थी. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपोलो अस्पताल पहुंचकर सिसोदिया की पत्नी का हाल चाल लिया था.

यह भी पढ़ेंः Bihar News : गया में महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details