दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26/11 मुंबई हमला: दिल्ली सरकार ने किया सम्मान समारोह का आयोजन - 26/11 Mumbai attack 11th anniversary

दिल्ली कैंट के सदर बाजार में 26/11 हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में वीरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया. साथ ही दिल्ली पुलिस में शहीद हुए जवानों के लिए 8 करोड़ की सम्मान राशि उपमुख्यमत्रीं मनीष सिसोदिया के हाथों से दी गयी.

26/11 मुंबई हमला,  Mumbai attack martyrs
26/11 मुंबई हमले की 11वीं बरसीं

By

Published : Nov 27, 2019, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:मुंबई में हुए 26/11 हमले की ग्यारहवीं बरसी पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली कैंट के सदर बाजार में शहीदों के लिए शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाये रखने में जवानों के दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान को बताया. साथ ही दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिजनों को एक-एक करोड़ की धनराशि भी सम्मान के तौर पर भेंट की.

26/11 मुंबई हमला की 11वीं बरसीं

26/11 हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही भव्य था. इस कार्यक्रम में देश के जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसमें 26/11 हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी और उन्हें सम्मानित भी किया गया.

वीरों के योगदान को याद किया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उस दिन ऐसी ही एक शाम को सभी लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे, कि तभी टीवी पर एक न्यूज़ आती है कि मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमला हुआ है. इस न्यूज को देखते ही सारे देश का ध्यान सिर्फ और सिर्फ ताज होटल की तरफ था. लेकिन देश के वीर जवानों ने अपनी जान देकर होटल में फंसे लोगों को छुड़ाया और आतंकियों को मार गिराया.

शहीदों के लिए 8 करोड़ की सम्मान राशि दी
26 /11 हमले में घायल हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. जिन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से देश के जवानों के लिए उठाये गए इस कदम को सराहा है. कमांडो सुरेंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न गायकों ने देश भक्ति गीत गाये. कर्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोग आये. जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा. कमांडो सुरेंद्र ने ये भी बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली पुलिस के शहीदों के लिए 8 करोड़ की सम्मान राशि उपमुख्यमत्रीं मनीष सिसोदिया के हाथों से दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details