दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सूरत में मनीष सिसोदिया के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी पर साधा निशाना - सूरत में मनीष सिसोदिया के रोड शो न्यूज अपडेट

आम आदमी पार्टी गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में हिस्सा ले रही है. इसके लिए आप नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव अभियान पर गुजरात आए हुए हैं. मनीष सिसोदिया ने राजकोट में रोड शो करके अपनी पार्टी की ताकत दिखाई. सुनिए उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए क्या-क्या बातें रखी.

manish sisodia targeted bjp during road show
मनीष सिसोदिया के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Feb 14, 2021, 7:17 PM IST

नई दिल्ली/सूरत: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की धमाकेदार एंट्री हुई है. सूरत में पार्टी ने जन सैलाब के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि पांच साल में दिल्ली में आप की सरकार ने पानी बिजली माफ कर दिए स्कूलों के स्तर को सुधार दिया तो गुजरात में जनता को पानी बिजली के बिलों की मार और स्कूल फीस की बढ़ोतरी क्यों सहनी स्कूल फीस की बढ़ोतरी क्यों सहनी पड़ रही है.

मनीष सिसोदिया के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का रोड शो सूरत के पाटीदार इलाके में आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो शुरू करने से पहले मनीष सिसोदिया सूरत में तक्षशिला फायर आर्क के बाहर पहुंचे और आग में जलकर मरने वाले बच्चों के माता-पिता से बातचीत की और फिर एक रोड शो का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले पांच सालों में जो काम किया है. वह गुजरात में किया जाएगा तो गुजरात के लोग उन्हें मौका देंगे.

ईटीवी भारत के साथ मनी सिसोदिया की खास बातचीत

'AAP के आने से BJP हारेगी'

गुजरात के सूरत से मनीष सिसोदिया से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली मॉडल और गुजरात मॉडल की कोई टक्कर नहीं है. ईमनादार आदमी की राजनीति और जनता के लिए काम करने वाली राजनीति आज गुजरात में आई है. गुजरात के लोग 25 साल से बीजेपी का विकल्प ढूंढ रहे हैं और आज सबको लग रहा है कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में आई है तो बीजेपी हारेंगी.

'30 साल से क्या कर रही बीजेपी'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरा मुद्दे लोगों की जिंदगी से जुड़े हुए है. शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ, ये सारी ऐसी चीजें हैं जिससे लोगों को दिख रहा है कि अगर पांच साल में केजरीवाल कर सकते है तो 30 सालों में बीजेपी क्या कर रही थी.

ये भी पढ़ें:-टूलकिट केस: क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

रिंकू शर्मा हत्याकांड पर दी प्रतिक्रीया

रिंकू शर्मा हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस बल केंद्र सरकार के अधीन आता है. मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने अभी तक रिंकू शर्मा के परिवार का दौरा नहीं किया है. पुलवामा की बरसी के मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार शहीदों को हमेशा से नमन करते हुए आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details