नई दिल्ली/सूरत: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की धमाकेदार एंट्री हुई है. सूरत में पार्टी ने जन सैलाब के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि पांच साल में दिल्ली में आप की सरकार ने पानी बिजली माफ कर दिए स्कूलों के स्तर को सुधार दिया तो गुजरात में जनता को पानी बिजली के बिलों की मार और स्कूल फीस की बढ़ोतरी क्यों सहनी स्कूल फीस की बढ़ोतरी क्यों सहनी पड़ रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का रोड शो सूरत के पाटीदार इलाके में आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो शुरू करने से पहले मनीष सिसोदिया सूरत में तक्षशिला फायर आर्क के बाहर पहुंचे और आग में जलकर मरने वाले बच्चों के माता-पिता से बातचीत की और फिर एक रोड शो का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले पांच सालों में जो काम किया है. वह गुजरात में किया जाएगा तो गुजरात के लोग उन्हें मौका देंगे.
'AAP के आने से BJP हारेगी'
गुजरात के सूरत से मनीष सिसोदिया से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली मॉडल और गुजरात मॉडल की कोई टक्कर नहीं है. ईमनादार आदमी की राजनीति और जनता के लिए काम करने वाली राजनीति आज गुजरात में आई है. गुजरात के लोग 25 साल से बीजेपी का विकल्प ढूंढ रहे हैं और आज सबको लग रहा है कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में आई है तो बीजेपी हारेंगी.