दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक बनाकर घटिया राजनीति कर रही है BJP: मनीष सिसोदिया - घटिया राजनीति कर ही है BJP

जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज लेने का वीडियो वायरल (Video of Satyendar Jain taking massage goes viral) हो गया है. इसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है. इस कारण वह फिजियोथेरेपी ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:27 PM IST

नई दिल्लीः जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज लेने का वीडियो वायरल (Video of Satyendar Jain taking massage goes viral) होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि आज बीजेपी घटिया राजनीति पर उतर आई है. किसी की बीमारी का मजाक बना रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के इस तरह से मनोहर कहानियां बनाने से सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाने वाले.

उन्होंने कहा कि देश में कोई भी बीमार हो सकता है. देश के प्रधानमंत्री भी बीमार हो सकते हैं. लाट साहब भी बीमार हो सकता हैं. इस तरह की घटिया हरकत करना, इलाज के वीडियो जारी करने की घटिया हरकत बीजेपी ही कर सकती है. प्रधानमंत्री से लेकर जेल में बंद कोई भी व्यक्ति बीमार हो सकता है. सत्येंद्र जैन छह महीने से जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं, उन्हें गिरने से चोट लगी है. उनकी रीढ़ की हड्डी एल-5 एस-1 डिस्क में चोट है. यह रिकॉर्ड में है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है. उनकी नर्व पिंच हो गई है. अस्पताल में दो सर्जरी भी हुई है. नर्व ब्लॉक डाले गए हैं. साथ में डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा है. रेग्यूलर फिजियोथेरेपी की जरूरत है.

सत्येंद्र जैन के मसाज पर सिसोदिया का बयान

सिसोदिया ने कहा कि किसी आदमी को चोट लगी है, डॉक्टर इलाज करते हैं, तो रेग्यूलर फिजियोथेरेपी करते हैं, तो उसका मजाक बनाने में बीजेपी को शर्म नहीं आती है. एक तो जेल में डाल रखा है. इलाज के वीडियो जारी कर मजाक बना रहे हो.

ये भी पढ़ेंः जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित

मनीष सिसोदिया ने कहा, ''इससे बुरी सोच नहीं हो सकती. भारतीय जनता पार्टी गुजरात में और दिल्ली नगर निगम चुनाव में बुरी तरह हार रही है. इसलिए इस तरह की घटियापन पर उतर आई है. यह कोई और नहीं कर सकता. सारी ताकत और सारे पदों का दुरुपयोग कर जेल में डालते हैं. ये कोई लग्जरी है क्या? किसी भी बीमार आदमी को जरूरत पड़ सकती है. कानून में जेल में बंद आदमी को इलाज दिए जाने का प्रावधान है. किसी भी जेल का सीसीटीवी फुटेज निकलवा लीजिए, वहां भी मरीज को इसी तरह की थैरेपी दी जा रही होगी. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि ये वीडियो रिलीज नहीं किया जाए. फिर भी कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया. इस पर अलग से कार्रवाई करेंगे.''

Last Updated : Nov 19, 2022, 7:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details