नई दिल्लीः जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज लेने का वीडियो वायरल (Video of Satyendar Jain taking massage goes viral) होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि आज बीजेपी घटिया राजनीति पर उतर आई है. किसी की बीमारी का मजाक बना रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के इस तरह से मनोहर कहानियां बनाने से सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाने वाले.
उन्होंने कहा कि देश में कोई भी बीमार हो सकता है. देश के प्रधानमंत्री भी बीमार हो सकते हैं. लाट साहब भी बीमार हो सकता हैं. इस तरह की घटिया हरकत करना, इलाज के वीडियो जारी करने की घटिया हरकत बीजेपी ही कर सकती है. प्रधानमंत्री से लेकर जेल में बंद कोई भी व्यक्ति बीमार हो सकता है. सत्येंद्र जैन छह महीने से जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं, उन्हें गिरने से चोट लगी है. उनकी रीढ़ की हड्डी एल-5 एस-1 डिस्क में चोट है. यह रिकॉर्ड में है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है. उनकी नर्व पिंच हो गई है. अस्पताल में दो सर्जरी भी हुई है. नर्व ब्लॉक डाले गए हैं. साथ में डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा है. रेग्यूलर फिजियोथेरेपी की जरूरत है.