दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यह युद्धकाल है और दिल्ली सरकार कर रही है युद्धस्तर पर काम: सिसोदिया - Sisodia visited Sardar Patel Hospital

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक अस्पताल और एक कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि यह एक युद्धकाल है और दिल्ली सरकार इस दौरान युद्धस्तर पर काम कर रही है.

दिल्ली सरकार कर रही है युद्धस्तर पर काम
दिल्ली सरकार कर रही है युद्धस्तर पर काम

By

Published : May 4, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की गम्भीरता लगातार बनी हुई है और कोरोना से लड़ाई में दिल्ली सरकार भी पूरी तरह मैदान में है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री लगातार अस्पतालों और स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी जगहों के दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कई जगहों का दौरा किया. इन दोनों ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल और सीडब्ल्यूजी विलेज कोविड केयर सेंटर में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया.

सिसोदिया का दौरा

फ्रांस से मंगाया गया है ऑक्सीजन प्लांट
संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में फ्रांस से मंगवाया गया ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. इस प्लांट से प्रतिदिन 80-100 बड़े सिलेंडर रिफिल किए जाएंगे. इसके जरिए अब ऑक्सीजन बेड्स के साथ-साथ आईसीयू बेड्स को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी. संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 300 बेड्स की क्षमता है, जिनमें 118 कोविड बेड्स है. मनीष सिसोदिया अपने इस दौरे में हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भी गए और वहां मरीजों का हाल जाना.

ये भी पढ़ें-उपराज्यपाल का आदेश: लॉकडाउन का कराएं सख्ती से पालन, हर दिन दें रिपोर्ट


पूरी क्षमता के साथ चलेगा CWG सेंटर
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के दौरे में भी सिसोदिया ने वहां की स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. सिसोदिया ने यहां लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी मुआयना किया. इस कोविड केयर सेंटर की क्षमता 500 बेड्स की है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण यहां काफी बेड्स खाली हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही ऑक्सीजन की आपूर्ति नियमित हो जाएगी, इस सेंटर को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाएगा.

सिसोदिया का दौरा

ये भी पढ़ें-HC ने दिल्ली में हो रही मौतों पर केंद्र को फटकारा, कहा- कोर्ट आंखें नहीं मूंद सकती

रामलीला मैदान का भी किया दौरा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ रामलीला मैदान में बन रहे 500 बेड्स के आईसीयू सेंटर का भी जायज़ा लिया. रामलीला मैदान में आईसीयू सेंटर बनाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर इस सेंटर की शुरुआत की जा सकती है. सिसोदिया ने इस दौरान कहा कि यह युद्धकाल है और इससे लड़ने के लिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, हमें अपने मेडिकल स्टाफ पर गर्व है, हम उनके जज़्बे को सलाम करते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details