नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की गम्भीरता लगातार बनी हुई है और कोरोना से लड़ाई में दिल्ली सरकार भी पूरी तरह मैदान में है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री लगातार अस्पतालों और स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी जगहों के दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कई जगहों का दौरा किया. इन दोनों ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल और सीडब्ल्यूजी विलेज कोविड केयर सेंटर में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया.
फ्रांस से मंगाया गया है ऑक्सीजन प्लांट
संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में फ्रांस से मंगवाया गया ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. इस प्लांट से प्रतिदिन 80-100 बड़े सिलेंडर रिफिल किए जाएंगे. इसके जरिए अब ऑक्सीजन बेड्स के साथ-साथ आईसीयू बेड्स को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी. संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 300 बेड्स की क्षमता है, जिनमें 118 कोविड बेड्स है. मनीष सिसोदिया अपने इस दौरे में हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भी गए और वहां मरीजों का हाल जाना.
ये भी पढ़ें-उपराज्यपाल का आदेश: लॉकडाउन का कराएं सख्ती से पालन, हर दिन दें रिपोर्ट