दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिसोदिया ने बजट को बताया जुमला, कहा- शिक्षा पर खर्च बिना कैसा आत्मनिर्भर भारत - सिसोदिया बजट जुमला

दिल्ली के वित्त मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय बजट को जुमला करार दिया है. खासतौर पर शिक्षा का बजट नहीं बढ़ाने को लेकर सिसोदिया ने निशाना साधा है.

manish sisodia reacted on union budget 2021-22
मनीष सिसोदिया

By

Published : Feb 1, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय आम बजट आ चुका है. एक तरफ केंद्र सरकार इसे देश के हित में बता रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसे लेकर सवाल खड़े कर रहा है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बजट को जुमला करार दिया है. मनीष सिसोदिया ने खासतौर पर शिक्षा के नजरिए से सवाल उठाए हैं.

सिसोदिया ने बजट को बताया जुमला

शिक्षा नीति के नजरिए से सवाल

आज के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया था. इसे लेकर मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं. कुछ समय पहले ये नई शिक्षा नीति लेकर आए, जिसमें लिखा है कि हम जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा पर खर्च करेंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस खर्च को ही नई शिक्षा नीति का आधार बनाया गया था.

'शिक्षा पर 2 फीसदी भी खर्च नहीं'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तमाम मंत्री इसी बात को लेकर इसे प्रचारित कर रहे हैं कि यह बहुत अच्छी शिक्षा नीति है. लेकिन शिक्षा के लिए तो छह फीसदी बजट लेकर आए नहीं. 2 फीसदी भी शिक्षा पर खर्च नहीं कर रहे हैं. यानी वह बात सिर्फ जुमला थी. ये आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर शिक्षा पर खर्च नहीं करेंगे, तो भारत आत्मनिर्भर कैसे बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details