दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री, अमित शाह अपना फोन चार्ज कर लें' - delhi assembly election 2020

सीसीटीवी के मुद्दे पर अमित शाह के बयान ने आम आदमी पार्टी को भाजपा पर हमला करने का मौका दे दिया है. इसे लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

manish sisodia
मनीष सिसोदिया

By

Published : Jan 24, 2020, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर उन पर खूब बरसे. मनीष सिसोदिया ने अमित शाह के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कुछ ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर कसा तंज

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले तो उनका बयान आया था कि दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, लेकिन हमने अपने कैमरे में रिकॉर्ड उनके विजुअल ही दिखा दिए.

शाह का जमीन पर उतरना अच्छी बात
सिसोदिया ने यह भी कहा कि अच्छी बात है कि अब अमित शाह को सीसीटीवी कैमरे दिखने भी लगे हैं. उन्होंने कहा कि अब अमित शाह जमीन पर उतर रहे हैं और अच्छी बात है कि उन्हें अब सीसीटीवी कैमरे और स्कूलों की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि हमने एक लाख 40 हजार कैमरे लगाने का वादा किया था, लेकिन दो लाख लगवा चुके हैं, एक लाख और लगाना है.

स्कूल दिखाने के लिए आमंत्रण
अमित शाह ने अपने एक चुनावी भाषण में भी कहा था कि दिल्ली सरकार ने बीते 5 साल में एक भी स्कूल नहीं बनाया. इस आरोप पर सिसोदिया का कहना था कि अमित शाह जी इन दिनों चुनावी सभाएं कर रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं. मैं उन्हें न्यौता देता हूं कि वे पटपड़गंज आए और खिचड़ीपुर की तरफ अपना कैंपेन प्लान करें. वहां पर दिल्ली सरकार ने जो स्कूल बनाया है, वह न सिर्फ नया है, बल्कि उसका नाम भी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस है. सिसोदिया ने यहां तक कहा कि वे अपने बाकी मुख्यमंत्रियों से पूछ सकते हैं कि उन्होंने कोई ऐसा स्कूल बनाया है या नहीं.

फोन चार्ज कर चलें अमित शाह
अमित शाह के उस बयान को लेकर सिसोदिया ने तंज भी कसा, जिसमें शाह ने बीते दिन एक चुनावी रैली में कहा था कि वे दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए वाईफाई ढूंढते रह गए और उनके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है और अमित शाह को चाहिए कि अपना फोन चार्ज करके चलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details