दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर किया निराश-मनीष सिसोदिया - बजट पर मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम बजट में दिल्ली को मिले बजट पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "बीजेपी की केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर निराश किया है. दिल्ली को बजट में केवल 325 करोड़ मिले है जबकि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ का टैक्स केंद्र को देते हैं."

manish sisodiya
मनीष सिसोदिया

By

Published : Feb 1, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: आज देश का आम बजट पेश हुआ. इसमें दिल्ली को कुछ खास नहीं दिया गया है. इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "बीजेपी की केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर निराश किया है. दिल्ली को बजट में केवल 325 करोड़ मिले है जबकि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ का टैक्स केंद्र को देते हैं."

"बीजेपी शासित MCD की भी झोली खाली"

मनीष सिसोदिया ने अगले ट्वीट में कहा कि "बीजेपी की सरकार ने बीजेपी शासित MCD को भी एक भी रुपया नहीं दिया, जबकि देश भर के नगर निगमों के लिए 2 लाख करोड़ रुपए दिए हैं. MCD चुनाव के वक्त BJP ने कहा था कि वे केंद्र से सीधे MCD को पैसा लाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details