नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना का मामला तेजी से फैल रहा है. वहीं कोरोना मरीजों की ठीक से जांच और व्यवस्था को लेकर कोर्ट से दिल्ली सरकार को फटकार भी लग चुकी है. वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी बरकरार है.
आइसोलेशन कोच का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले- यह एक अच्छी पहल है - दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज केंद्र सरकार द्वारा दी गई कोरोना केयर आइसोलेशन कोच का जायजा लेने पहुंचे.
इस बीच आइसोलेशन वार्ड की समस्या को देखते हुए पिछले दिनों ही गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद ऐलान किया था कि दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए 500 आइसोलेशन कोचेस बनाए जाएंगे.
इसी क्रम में आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शकूर बस्ती में कोरोना केयर आइसोलेशन कोच का जायजा लेने पहुंचे. जहां मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. मैं इनका निरीक्षण करने गया था. लेकिन यहां अभी कुछ परेशानियां है. जैसे कोच बहुत गर्म है. हम यह पता लगाएंगे कि कैसे इसे नियंत्रित किया जा सकता है. यदि एसी कोच उपलब्ध कराए जा सकते हैं जो बेहतर काम होगा.