नई दिल्ली:दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को सीबीआई से जुड़े मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 5 फरवरी तक बढ़ा दी. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होने पर आपत्ति जताई.
कोर्ट ने कहा, हमने मनीष सिसोदिया को सशरीर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. जज ने कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का कोई ई-मेल भी नहीं आया. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि अगली सुनवाई के दिन सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाए.
19 दिसंबर को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. 12 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने 19 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. बता दें कि 21 नवंबर 2023 को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया के वकीलों से कहा था कि आप मामले के ट्रायल में देरी करना चाहते हैं. 10 नवंबर को कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाज़त दी थी.