नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्मे 51 वर्षीय मनीष सिसोदिया शुरुआती दौर में पत्रकार थे. वे प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक में काम किए हैं. सिसोदिया ने 1996 से 2005 तक एक निजी न्यूज चैनल में काम करने के बाद 2006 में पत्रकारिता को छोड़ दिया.
सिसोदिया 1999 में अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए और गैर सरकारी संस्थान 'परिवर्तन' से जुड़े. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई जो अब तक जारी है. बाद में दोनों ने कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया.
सिसोदिया 2011 में दिल्ली के रामलीला मैदान में जनलोकपाल बिल को लेकर अन्ना हजारे के नेतृत्व में हो रहे आंदोलन में काफी सक्रिय रहे. इसके बाद 2012 में अन्ना हजारे से अलग होकर केजरीवाल ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया, तो सिसोदिया उनके साथ थे और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने. 2013 में पार्टी की टिकट पर उन्होंने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ा. जीते और पहली बार विधायक बने. उसके बाद 2015 और 2020 में लगातार जीते और उपमुख्यमंत्री रहे.