नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख को पार कर चुके हैं. लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में अस्थायी कोरोना अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया पूर्वी दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेलगांव में बनाया गया है. यहां मरीजों के इलाज की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार शाम इसका निरीक्षण किया.
उपमुख्यमंत्री ने किया खेलगांव कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, पूरी हैं तैयारियां
दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेलगांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार शाम उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका निरीक्षण किया.
80 डॉक्टर और 150 नर्स
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने यहां की गई व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की और इसके लिए पूर्वी दिल्ली प्रशासन, डीएम अरुण मिश्रा और डॉक्टर्स फॉर यू संस्था को बधाई दी. डॉक्टर्स फॉर यू संस्था इस कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस 500 बेड के कोविड केयर सेंटर के लिए 80 डॉक्टर और 150 नर्स की व्यवस्था है.
एचडीयू तक की व्यवस्था
उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यहां एचडीयू यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट तक की व्यवस्था की गई है. कोशिश रहेगी कि ज्यादातर मरीजों को यही पर स्वस्थ किया जा सके, लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो गंभीर मरीज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल भेजे जाएंगे. आपको बता दें कि इस सीडब्ल्यूजी कोविड केयर सेंटर को एलएनजेपी के साथ अटैच किया गया है.
कल होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल कल इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे. कल से ही यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली में 10 हजार बेड के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर को ऑपरेशनल किया गया है.