दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री ने किया खेलगांव कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, पूरी हैं तैयारियां - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेलगांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार शाम उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका निरीक्षण किया.

manish sisodia inspected covid-19 care center at cwg village in delhi
खेलगांव कोविड केयर सेंटर का सिसोदिया ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 7, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख को पार कर चुके हैं. लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में अस्थायी कोरोना अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया पूर्वी दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेलगांव में बनाया गया है. यहां मरीजों के इलाज की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार शाम इसका निरीक्षण किया.

खेलगांव कोविड केयर सेंटर का सिसोदिया ने किया निरीक्षण
मनीष सिसोदिया ने ली जानकारीइस कोविड केयर सेंटर में 500 बेड की व्यवस्था है, जिसमें से 300 बेड का मेल वार्ड बनाया गया हैं. वहीं 100 बेड का फीमेल वार्ड है. यहां ऑक्सीजन युक्त बेड भी लगाए गए हैं. साथ ही मरीजों की संख्या के अनुपात में बायो ट्वायलेट की भी व्यवस्था है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन सबका निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध व्यवस्था को लेकर मौजूद डॉक्टर्स से जानकारी ली.

80 डॉक्टर और 150 नर्स

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने यहां की गई व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की और इसके लिए पूर्वी दिल्ली प्रशासन, डीएम अरुण मिश्रा और डॉक्टर्स फॉर यू संस्था को बधाई दी. डॉक्टर्स फॉर यू संस्था इस कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस 500 बेड के कोविड केयर सेंटर के लिए 80 डॉक्टर और 150 नर्स की व्यवस्था है.

एचडीयू तक की व्यवस्था

उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यहां एचडीयू यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट तक की व्यवस्था की गई है. कोशिश रहेगी कि ज्यादातर मरीजों को यही पर स्वस्थ किया जा सके, लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो गंभीर मरीज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल भेजे जाएंगे. आपको बता दें कि इस सीडब्ल्यूजी कोविड केयर सेंटर को एलएनजेपी के साथ अटैच किया गया है.


कल होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल कल इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे. कल से ही यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली में 10 हजार बेड के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर को ऑपरेशनल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details