नई दिल्ली:उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को गुरुतेग बहादुर अस्पताल में उन्नत ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ एमसीएच (मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य) ब्लॉक में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में नए कैजुअल्टी-इमरजेंसी और लेबर रूम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये नई सुविधाएं मरीजों को बेहतर सुविधाएं देते हुए अस्पताल के मौजूदा लेबर रूम के भार को कम करेगा. ऑक्सीजन सुविधाओं के अपग्रेडेशन के साथ अस्पताल में अपनी ऑक्सीजन की मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम होगा. इस अवसर पर सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार व गोकलपुरी के विधायक सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वासियों को 24 घंटे आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकता है कि दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल दुनिया में सबसे बेहतर हो. इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को दुनिया भर में सराहना मिली है. हमारे अस्पतालों को अपग्रेड करना हमारे स्वास्थ्य मॉडल को और अधिक कुशल और शानदार बनाना इसी दिशा में एक और प्रयास है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाएंगे , 250 जगहों पर होंगे ई-स्कूटर प्वाइंट : अरविंद केजरीवाल