दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया के चेहरे पर दिखे कई रंग - तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया को दो झटके लगे. पहला तो कोर्ट ने ईडी की रिमांड वाली मांग को मानते हुए, सिसोदिया को 7 दिन की ईडी की रिमांड में भेज दिया है. वहीं अब बेल याचिका पर सुनवाई 21 मार्च होगी. इस दौरान सिसोदिया के चेहरे के रंग भी बदलते रहे.

delhi news
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

By

Published : Mar 11, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 6:59 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में पहले सीबीआई और अब प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजे गए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के चेहरे पर पूरी सुनवाई के दौरान रंग बदलते नजर आए. जहां कोर्ट रूम में प्रवेश करते वक्त मनीष सिसोदिया बेहद मुस्कुराते हुए नजर आए. वहीं, कोर्ट द्वारा आदेश रिजर्व किए जाने के बाद लगभग 10 घंटे तक और बेहद संजीदा लहजे में अपने अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों से बातचीत कर रहे थे. कोर्ट के अंदर सिसोदिया की तरफ से तीन वरिष्ठ अधिवक्ता उनका पक्ष रख रहे थे, जबकि सीबीआई की तरफ से अधिवक्ता हुसैन अपना पक्ष रख रहे थे. कोर्ट ने सिसोदिया को रिमांड पर भेजते वक्त अपने आदेश में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पेश किए साक्ष्यों से प्रथम दृष्टया यह साफ होता है कि मनीष द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग की गई है. ऐसे में उन्हें सात दिन की रिमांड दी जाती है.

सिसोदिया की तरफ से तीन वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन, मोहित माथुर और वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल पेश हुए. कृष्णन और मोहित माथुर की दलीलें जब खत्म हो गई तो सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनी दलील शुरू की. इस पर सीबीआई के वकील ने आपत्ति जताते हुए कहा कि एक ही तरफ से तीन वरिष्ठ अधिवक्ता दलील दे रहे हैं, ऐसे में यह साफ हो जाता है कि इस घोटाले में यह कितने महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. ऐसे में सिद्धार्थ अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक हुसैन को रोकने के लिए तीन क्या तीस वरिष्ठ अधिवक्ता भी न काफी है. माहौल को हल्का करने के लिए सीबीआई के वकील ने भी अपनी आपत्ति को वापस ले लिया और सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनी दलील पूरी की.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड, शराब घोटाले में पहली बार CM केजरीवाल का नाम

मुश्किल वक्त में भी मुस्कुरा रहे थे सिसोदिया :

कोर्ट की कार्रवाई के दौरान सिसोदिया के चेहरे के रंग लगातार बदल रहे थे, लेकिन कोर्ट में प्रवेश के दौरान और कोर्ट से बाहर निकलते वक्त सिसोदिया ने मीडिया को अपना हंसता हुआ चेहरा ही दिखाया. सिसोदिया को 7 दिन की रिमांड दिए जाने के बाद जब वह पुलिस सुरक्षा में कोर्ट रूम से बाहर निकले तो मीडिया कर्मी भी बाहर अपने सवालों के साथ तैयार थे. उस दौरान भी सिसोदिया केवल मुस्कुराते नजर आए, किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. वह इस मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय दक्षिण भारत के प्रमुख राजनीतिक संगठन के मुखिया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ करने वाली है. ऐसे में अंदेशा है कि प्रवर्तन निदेशालय के. कविता को भी गिरफ्तार कर सकता है.

ये भी पढ़ें:Delhi BJP vs AAP: केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया प्रह्लाद, बोले-हिरण्यकश्यप के जुल्म के आगे नहीं मानेंगे हार

Last Updated : Mar 11, 2023, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details