नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. सिसोदिया को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पुलिस वैन से कोर्ट लाया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 22 अगस्त तय कर दी. इससे पहले की तीन सुनवाई में सिसोदिया की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से की गई थी.
कोर्ट ने दिया था शारिरिक रूप से पेश होने का आदेशःबीते छह जुलाई को कोर्ट ने सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मांग को ठुकरा दिया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा संबंधी समस्याएं बताने के बावजूद सिसोदिया को फिजिकल रूप में कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश करने की दलील का सिसोदिया के वकील ने यह कहकर विरोध किया था कि उन्हें प्रभावी सुनवाई के लिए शारीरिक रूप से पेश होने का अधिकार है. आरोपी को अदालत में पेश करने के अधिकार में कटौती नहीं की जानी चाहिए. इस दलील को सुनने के बाद न्यायाधीश ने मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें:Delhi liquor scam: BJP का संजय सिंह पर करारा प्रहार, कहा- आपके खिलाफ भी सबूत, जाने वाले हैं अंदर