दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिसोदिया ने आगामी बजट से पहले विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा - Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बजट पर चर्चा की. बैठक में कपड़ा, ऑटो-मोबाइल, फर्नीचर, टिम्बर, खाद्यान्न, कागज, दवाईयां, ड्राई-फ्रूट्स, बेकरी आदि सेक्टर्स से जुड़े 15 से अधिक मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 9:28 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को दिल्ली के विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बजट को लेकर चर्चा की. इसमें मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बजट में अपने बाजारों व सेक्टरों के लिए वित्त मंत्री से स्पेशल पैकेज के साथ ही पार्किंग, पिंक टॉयलेट, बाजारों की साफ-सफाई और सड़कें व्यापारियों की प्रमुख मांगे रहीं.

बैठक में कपड़ा, ऑटो-मोबाइल, फर्नीचर, टिम्बर, खाद्यान्न, कागज, दवाईयां, ड्राई-फ्रूट्स, बेकरी आदि सेक्टर्स से जुड़े 15 से अधिक मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में दिल्ली के परिवहन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बृजेश गोयल भी मौजूद रहे.

सिसोदिया ने कहा कि सरकार में आने के बाद से हमारी प्राथमिकता रही है कि हम सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर दिल्ली का बजट बनाएं. इसी दिशा में बजट तैयार करने के दौरान सरकार हर साल दिल्ली के विभिन्न बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी अपेक्षाओं को जानती है और उसे बजट में शामिल करने का प्रयास करती है, जिससे बाजार बेहतर हो सके और व्यापारियों का व्यापार बढे़. उन्होंने कहा कि इस साल भी केजरीवाल सरकार बजट से पहले व्यापारियों के साथ चर्चा कर उनकी मांग और अपेक्षाओं को समझ रही है ताकि उसे लेकर बजट में प्रावधान किए जा सके.

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के बाजार, शहर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और इनके बेहतरी के लिए काम करना सरकार की प्राथमिकता है. शहर भर के बाजार लाखों की संख्या में रोजगार उत्पन्न करते हैं और बड़ी संख्या में राजस्व पैदा करते हैं. ऐसे में सरकार का दायित्व है कि इन बाजारों की मांग और आवश्यकताओं को समझते हुए यहां सुविधाएं विकसित की जाएं, ताकि इन बाजारों के प्रति लोगों का आकर्षण और बढे साथ ही व्यापारियों का व्यापार भी बढ़े.

बैठक में मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की एक बड़ी मांग बाहरी दिल्ली में स्थित विभिन्न गोदामों के इर्द-गिर्द बेहतर रोड नेटवर्क स्थापित करने की रही है. इस पर वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीटी करनाल रोड के आसपास के क्षेत्रों में बने गोदामों के इर्द-गिर्द बेहतर रोड नेटवर्क स्थापित करने के लिए सर्वे किया जाए और एक ब्लू-प्रिंट बनाया जाए, जिसके बाद वहां जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा और इससे लाखों व्यापारियों को फायदा मिलेगा.

नया बाजार और रोहिणी और मॉडल टाउन मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा बाजार में साफ-सफाई और पार्किंग की समस्या के समाधान की मांग उठाई गई. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन मार्केटों में पार्किंग के लिए साइट की पहचान करने के निर्देश दिए. साथ ही एमसीडी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि मॉडल टाउन में 4 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग के होने के बावजूद उसके शुरू न होने के पीछे के कारणों की पहचान करें और व्यापारियों की सुविधा के लिए उसे तुरंत शुरू करें.

बैठक में कश्मीरी गेट मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने बाजार की मांग रखते हुए कहा कि कश्मीरी गेट ऑटो-स्पेयर पार्ट्स मार्केट में पब्लिक टॉयलेट, महिला टॉयलेट, पार्किंग व सीवर की समस्या है. इस बाबत सिसोदिया ने कहा कि सरकार आगामी बजट में मार्केट में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने की योजना शामिल करेगी.

ये भी पढ़ेंः कस्टडी पैरोल के दौरान दोषी को ही वहन करना होगा गार्ड का खर्च, दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

बहुत से मार्केट एसोसिएशन की कॉमन मांग अपने बाजारों में साफ-सफाई और महिला शौचालयों की रही. इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार बाजारों में पिंक टॉयलेट स्थापित करने पर काम करेगी. बैठक में चावड़ी बाजार, कश्मीरी गेट, नया बाजार, करोल बाग, कीर्ति नगर, रोहिणी, मॉडल टाउन, मोती नगर, खारी बावली मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, दो की मौत, कई मजदूर दबे

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details