दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP के आरोपों पर सिसोदिया: 1.34 करोड़ वैक्सीन का किया था ऑर्डर, भाजपा न फैलाए झूठ - भाजपा के आरोपों पर मनीष की सफाई

भाजपा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने दिल्ली वालों के लिए सिर्फ 5.5 लाख वैक्सीन का ही आर्डर किया है. इन आरोपों पर मनीष सिसोदिया आज सामने आए और कई कागजात और चिट्ठियां दिखाते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है. राज्यों को कितनी वैक्सीन मिलेगी यह केंद्र सरकार तय करती है.

Sisodia on BJP allegations
BJP के आरोपों पर सिसोदिया

By

Published : May 10, 2021, 8:11 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार शाम डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने कल बताया था कि केंद्र सरकार ने कैसे अपने देश में बनी 6.5 करोड़ वैक्सीन विदेशों में भेज दी, तब जबकि देश में लोग कोरोना से तड़प-तड़प कर मर रहे थे. भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने झूठा आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ 5.5 लाख वैक्सीन का ही ऑर्डर किया. भाजपा के इस महाझूठ को साबित करने के लिए मैं दो कागज दिखाना चाहता हूं.

'केंद्र ने कहा 3.59 लाख डोज ही मिलेगी'

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल महीने में केंद्र सरकार ने तय किया था कि दोनों कम्पनियां राज्यों को सीधे वैक्सीन बेच सकती हैं. केंद्र सरकार द्वारा यह तय करते ही इन कंपनियों को दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया. कम्पनियों की तरफ से कोई जवाब आता, उससे पहले ही केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली को 92,840 डोज को-वैक्सीन और 2,67,690 डोज कोविशील्ड ही मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें:-दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौ

'भाजपा न फैलाए झूठा प्रोपेगेंडा'
सिसोदिया ने कहा कि इन पत्रों से साफ है कि केंद्र सरकार तय करेगी कि राज्यों को कितनी वैक्सीन मिलेगी, यह कम्पनियां तय नहीं करेंगीं. हमने 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया, जबकि भारत सरकार ने कहा कि दिल्ली को सिर्फ 3 लाख 59 हजार वैक्सीन ही मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की दिलचस्पी इसमें है कि विदेशियों को वैक्सीन मिल जाए. उन्होंने कहा कि देश बुरे संकट में हैं, भाजपा वाले झूठा प्रोपेगेंडा न फैलाएं.

'केंद्र सरकार कर रही जघन्य अपराध'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य सरकारें जिनती वैक्सीन मांग रहीं हैं, उतनी तो आप दो. हम मांग रहे हैं डेढ़ करोड़ और आप कहते हैं कि 3.5 लाख ही मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ आप विदेशियों को वैक्सीन बेचते रहे और कोरोना से एक लाख से ज्यादा लोग मर गए. ऐसी घटनाएं भाजपा नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं के घरों में भी हो रही है. उन्होंने भाजपा से कहा कि झूठ और प्रोपेगेंडा की राजनीति छोड़िए. आपने कोरोना के दौरान चुनाव कराए और कुंभ कराया. केंद्र सरकार जघन्य अपराध कर रही है. राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराइए और लोगों को बचाइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details