नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के एमसीडी चुनाव में अब बहुत कम दिन रह गए हैं. आप, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के लोग चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में दिल्ली के बेटे और सीएम अरविंद केजरीवाल की गूंज है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने 15 साल में एमसीडी में क्या किया है. इस बारे (Delhi MCD election 2022) में उनके पास कोई जवाब नहीं है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के दिग्गज से दिग्गज नेता की हिम्मत नहीं हो रही है कि वह जनता के बीच जाकर एमसीडी के 15 साल के कार्यकाल में किए हुए कामों को गिनाए. अब गिनाए भी कैसे कोई काम ही नहीं किया. यह जनता को भी मालूम है. इसलिए दिल्ली की जनता कह रही है कि उन्होंने दिल्ली के बेटे केजरीवाल को दिल्ली में मौका दिया तो उन्होंने उम्मीद से ज्यादा काम करके दिया.स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी सहित अन्य आम आदमी से जुड़े काम किए.अब दिल्ली की जनता एमसीडी में भी केजरीवाल को चुनने जा रही है.मनीष ने कहा कि बीजेपी के बड़े बड़े नेता मंत्री और सांसद एमसीडी चुनाव प्रचार में आ रहे हैं.भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है.लेकिन भाजपा के किसी भी नेता के पास एमसीडी के 15 साल का हिसाब नहीं है.
मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तंज कसा कहा कि भाजपा के नेता के पास केजरीवाल को गाली देने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है. जनता जब पूछती है कि वोट क्यों दे तुम्हे, तो फिर भाजपा वाले केजरीवाल को गाली देते हैं. भाजपा के नेता सुबह उठकर पानी पीकर केजरीवाल को गाली देने का काम शुरू कर देते हैं और रात को सोने से पहले फिर केजरीवाल को गाली देते हैं फिर सोते हैं. सिसोदिया ने कहा कि हमारे पास जनता को बताने के लिए ढेरों काम हैं, लेकिन भाजपा के पास सिर्फ गालियां हैं. हमने प्यार जीता है और उनके पास सिर्फ नफरत है.