नई दिल्लीः उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर धरना दे रहे बीजेपी कार्यकर्ता गुरुवार को जबरन अंदर घुस गए. इस दौरान वे सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.
मनीष सिसोदिया का आरोप- बीजेपी के कार्यकर्ता दरवाजे तोड़कर जबरन घुसे घर के अंदर - मनीष सिसोदिया बीजेपी आरोप
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की.'
मनीष सिसोदिया का आरोप
वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि ''आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में, मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की." अमित शाह को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि ''अमित शाह जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए, तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?''
ये भी पढ़िएः-डिप्टी CM हाउस के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, सिसोदिया के इस्तीफे की मांग