दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरदीप के बयान पर सिसोदिया का पलटवार, कहा- यूपी को विकास इंतजार - डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जवाब देने से नहीं चुके.

manish sisodia answer to hardeep singh statement
हरदीप के बयान पर सिसोदिया का पलटवार

By

Published : Dec 21, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है. हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि 'माननीय सिसोदिया जी से आग्रह है कि पहले दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान कर दें, उसके बाद आगे बढ़ें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगता है दिल्ली से उनका मन भर गया है. जो वो उत्तर प्रदेश की तरफ भागने लगे हैं.

वहीं सिसोदिया ने भी ट्वीट कर हरदीप सिंह पुरी को जवाब दिया. ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि 'UP के लोग 70 साल से अच्छे स्कूल, अस्पताल, सस्ती बिजली, पानी का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपकी पार्टी इतने बहुमत के बाद भी यह नहीं दे पाई, तो इसमें UP के लोगों की क्या गलती है? UP के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा, अस्पताल, बिजली पानी, सड़कें मिलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details