दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया गुजरात में आप उम्मीदवारों को किडनैप कराने का आरोप - Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तंज कसते हुए बड़ा आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा की भाजपा गुजरात हार रही है और अब गंदी राजनीति पर उतर गई है.

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

By

Published : Nov 16, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 3:07 PM IST

नई दिल्ली:गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी लड़ाई है. गुजरात का रण कौन जीतेगा यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. बहरहाल, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने भाजपा पर तंज कसते हुए बड़ा आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा की भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव हार रही है और अब गंदी राजनीति पर उतर गई है. उन्होंने कहा कि आप की सूरत ईस्ट से उम्मीदवार कंचन जरीवाला और उनकी फैमिली कल से गायब हैं. बीजेपी ने हमारी उम्मीदवार को किडनैप कर लिया है.

दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. निर्वाचन आयोग के बाहर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और इलेक्शन कमीशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान सिसोदिया ने कहा कि लोकतंत्र में इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती जब एक उम्मीदवार को ही किडनैप कर लिया गया. उन्होंने कहा कि हम यहां मिलने के लिए आए हैं और आयोग के पास मिलने का समय तक नहीं है. अब सिसोदिया ने कहा है उन्हें 4.30 बजे का समय दिया है. पिछले 2 घंटे से यहीं पर बैठे हैं.

मनीष सिसोदिया, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री

वहीं इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि हमारी आप की उम्मीदवार सूरत ईस्ट से कंचन जरीवाल (Candidate from Surat East Kanchan Jariwal) और उनकी फैमिली कल से गायब है. भाजपा ने पहले भरपूर प्रयास किया कि उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया जाए, लेकिन उनका नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया गया है, तो अब इसके बाद भाजपा ने हमारे उम्मीदवार पर दबाव बनाया कि वह अपना नाम नॉमिनेशन से वापस ले.

हार के डर से भाजपा ने किया किडनैप:वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि गुजरात साउथ ईस्ट से कंचन जरीवाला (Candidate from Surat East Kanchan Jariwal) भाजपा के उम्मीदवार को हराने वाली हैं. लेकिन हार के डर से पहले ही भाजपा ने उन्हें किडनैप करा दिया. कल (मंगलवार) से कंचन गायब है.उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा है. उनका परिवार गायब है. कल आखरी बार वह चुनाव आयोग में देखे गए थे. वह अपने कागज को चेक करने गए थे.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने पहले कंचन पर दबाव बनाया कि वह अपना नॉमिनेशन वापस ले. क्योंकि नॉमिनेशन कानून के तहत था. नॉमिनेशन स्वीकार किया गया. इस दौरान भाजपा के गुंडों ने उन पर और दबाव बनाया. जब कंचन चुनाव आयोग से बाहर निकलने लगी तो भाजपा के गुंडों ने उन्हें किडनैप कर लिया. लोकतंत्र में यह घटना खतरनाक है.

वहीं सिसोदिया अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, "अभी-अभी जानकारी मिली है कि भारी पुलिस प्रोटक्शन में कंचन जरीवाल को आरओ के ऑफिस लाया गया है और वहां उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना नॉमिनेशन वापस ले लें. मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि ये सरेआम दिन दहाड़े लोकतंत्र की लूट हो रही है. मैं चुनाव आयोग में जा रहा हूं और कहूंगा कि इसे तुरंत संज्ञान में ले."

ये भी पढ़ें: टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार

वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का टिकट बेचने के आरोप में विधायक के रिश्तेदार और पीए की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया कि आम आदमी पार्टी में टिकट बिकता नहीं है. अगर पैसे लेकर कोई किसी से टिकट दिलाने की बात कर रहा है तो वह झूठ है.

इसमें आम आदमी पार्टी के दो विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और राजेश गुप्ता का जिस तरह से नाम आ रहा है इस पर भी सिसोदिया ने कहा कि विधायकों की तरफ से किसी को टिकट देने की सिफारिश नहीं की गई. अब जो शिकायत है और गिरफ्तारी हुई है इसकी जांच की जा रही है, सच्चाई जल्दी सामने आ जाएगा. लेकिन इस घटना ने एक बात तो साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी पैसे लेकर टिकट नहीं देती.

बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Bureau) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए पैसे लेकर टिकट देने की एक शिकायत पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले और पीए को गिरफ्तार किया है. कमला नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 90 लाख रुपये में उनकी पत्नी को टिकट देने का बात कही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 16, 2022, 3:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details