नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 128 स्थित एक हाईटेंशन बिजली के खंभे के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लोगों को एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फायर विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत और कई घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक को खंभे से उतारा गया.
बताया जा रहा है कि खंभे पर चढ़ने वाला युवक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी को हटाए जाने के साथ ही मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग कर रहा था. फिलहाल खंबे पर चढ़े हुए युवक को सकुशल उतार लिया गया है, जो पुलिस की निगरानी में है. इसे उतारने के लिए फायर विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि यह उतने को तैयार नहीं था और न ही यह सहयोग कर रहा था. ऐसे में इसके निचे गिरने का खतरा भी बना हुआ था.
युवक की पहचान करण ठाकुर के रूप में की गई है. यह बिहार के सिवान जिला का रहने वाला है. यह जेपी फ़्लाइओवर 128 के पास बिजली के टावर पर चढ़ गया था. युवक 15 दिन पहले ही बिहार से मजदूरी का कार्य करने के लिए नोएडा आया था. युवक पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध करने को लेकर टावर पर चढ़ गया था, जिसे रेस्क्यू किया गया तथा सकुशल टावर से उतारा गया है. रेस्क्यू करते समय युवक को नितीश कुमार और तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे भी लगते सुना गया.