नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की आदिवासी विंग ने दिल्ली के जंतर मंतर पर आदिवासी बचाओ के नारे के साथ धरना प्रदर्शन किया. मणिपुर में आदिवासियों के मुद्दों उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए, जिनमें कांग्रेस की महिला नेता अलका लांबा भी पहुंची. इसके अलावा देशभर के अलग-अलग राज्यों से आदिवासी समुदाय के कांग्रेस नेता भी शामिल हुए. प्रदर्शन में आदिवासी समुदाय ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की भी मांग की.
मणिपुर में लागू हो राष्ट्रपति शासनःजम्मू कश्मीर से गुज्जर बकरवाल समाज से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस नेता चौधरी हुसैन अली ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. अली ने कहा कि मणिपुर की राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक मणिपुर में 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहां आदिवासी परिवार आपने घरों से विस्थापित कर दिए गए हैं और अस्थायी शिवरों में रहने पर मजबूर है. भाजपा शासित राज्य मणिपुर में एसटी समुदाय के लोगों को सताया जा रहा है. वहां पर महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे मामले पर जिस तरह से चुप्पी साध रखी है, हमारी मांग है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
ये भी पढ़ें:मणिपुर से जान बचा कर सिमडेगा पहुंचा 19 सदस्यीय परिवार, खौफनाक मंजर को याद कर कांप उठे परिवार के लोग