दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nithari Case: शुक्रवार को जेल से रिहा हो सकता है मनिंदर सिंह पंढेर, जानें वकील ने क्या कहा

Maninder Singh Pandher Case Update: नोएडा के चर्चित निठारी कांड में दोषमुक्त करार दिए गए मनिंदर सिंह पंढेर की शुक्रवार देर शाम तक जेल से रिहाई हो सकती है.

जिला कारागार
जिला कारागार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2023, 8:30 PM IST

मनिंदर सिंह पंढेर वकील

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बहुचर्चित केस निठारी कांड में आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर की रिहाई शुक्रवार देर शाम तक जिला कारागार से होने की उम्मीद है. यह जानकारी पंढेर के अधिवक्ता देवराज सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि परवाना न्यायालय से पहुंचना बाकी है. उम्मीद है कि गुरुवार देर रात या शुक्रवार सुबह तक परवाना जेल पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी मामलों में न्यायालय द्वारा पंढेर को बरी किया गया है.

अधिवक्ता देवराज सिंह ने बताया कि कोर्ट में दो मामलों में अपील की गई थी और दोनों ही मामलों में कोर्ट द्वारा पंढेर को रिहा किया गया है. उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में जमानत दाखिल की गई थी, जिसमें परवाना जारी हो गया है और उसमें भी रिहाई हो जाएगी. वकील देवराज सिंह ने बताया कि कुछ प्रक्रियाएं बाकी है, जो करीब-करीब पुरी की जा रही है. उसके पूरा होते ही पंढेर की जेल से रिहाई हो जाएगी.

पंढेर का एक परवाना पहुंचा जिला जेल:पंढेर के वकील ने बताया कि निठारी कांड के दूसरे आरोपी कोली की रिहाई में अभी समय लगेगा, क्योंकि सभी मामलों में कोर्ट ने रिहाई नहीं की है. उन्होंने बताया कि एक मामले में पंढेर का परवाना जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर पहुंच चुका है. वहीं, दो अन्य मामलों के परवाना पहुंचना बाकी है. परवाना पहुंचने के साथ ही रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. महज चंद्र घंटे के बाद जेल से पंढेर रिहा हो जाएंगे.

मनिंदर सिंह पंढेर के तीनों ही मामलों में से एक परवाना जिला कारागार पहुंचा

बता दें, मनिंदर सिंह पंढेर के तीनों ही मामलों में से एक परवाना जिला कारागार पहुंचा है. शेष दो अन्य परवाना हाईकोर्ट इलाहाबाद से जिला सत्र न्यायालय गौतम बुद्ध नगर आने के बाद जिला कारागार लुक्सर जाएगा. जिसे पहुंचने में अभी एक दिन का वक्त लग सकता है. पंढेर के रिहाई शुक्रवार देर रात तक होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details