नई दिल्ली: इम्पोर्ट कर भारत लाये गए मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर के लिए मंगलोर पोर्ट पर कस्टम क्लियरेन्स प्रोसेस को स्विफ्ट बनाते हुए ऑक्सीजन टैंकर को कस्टम से रिलीज कर दिया गया है.
बहरीन से इंपोर्ट कर लाए गए ऑक्सीजन कंटेनर को मंगलोर कस्टम ने दिया स्विफ्ट क्लियरेन्स - मंगलोर कस्टम ने ऑक्सीजन कंटेनर को दिया स्विफ्ट क्लियरेन्स
मंगलोर पोर्ट पर इम्पोर्ट कर लाये गए ऑक्सीजन टैंकर के लिए पोर्ट के कस्टम प्रोसेस को तेज और आसान बनाते हुए मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर कस्टम से क्लियरेन्स दिया गया है.
ऑक्सीजन कंटेनर को मिला स्विफ्ट क्लियरेन्स
कस्टम ने प्रोसेस स्विफ्ट कर दिया क्लियरेन्स
आईएनएस तलवार से बहरीन के पोर्ट से भारत लाये गए मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर का कस्टम प्रोसेस को स्विफ्ट करते हुए क्लियरेन्स दे दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही कस्टम डिपार्टमेंट को कोविड 19 से जुड़े मेडिकल इक्विपमेंट्स और लाइफ सेविंग के लिए सरकार ने जल्द से जल्द रिलीज करने के निर्देश दिए थे.
Last Updated : May 6, 2021, 2:40 PM IST